वो मुहब्बत हमसे कुछ इस तरह से करते हैं शायरी

  • 2022-04-06 19:53:29


दुआ में मांग चुके हैं तुझे…
कबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा।

इश्क का रंग और भी गुलजार हो जाता है,
जब दो शायरों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है।


वो मोहब्बत हमसे कुछ इस तरह से करते हैं
बात नही करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते है।
Wo Mohabbat Hamse kuchh is tarah karte hain
baat nahi karte hamse par hamari shayari ka injzaar karte hain.

एक बार करके एतबार लिख दो,
कितना है मुझसे प्यार लिख दो,
कटती नहीं यह जिंदगी अब तेरे बिन,
कितना और करूं इंतजार लिख दो।

माना कि प्यार का मतलब “प” के बिना अधूरा है,
अगर “प” को निकाल दें तो यार रह जाता है,
और आप जैसा यार मिले तो… जिंदगी से भी प्यार हो जाता है।

माना कि जायज़ नहीं इश्क़ तुम से बे पनाह करना,
मगर तुम अच्छे लगे तो ठान लिया ये गुनाह करना।

लाजमी है तेरा खुद पे गुरुर करना,
हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नही सकते।

मुझे नहीं खबर की तुम्हारी जिंदगी में वह कौन सा पल है
जो सिर्फ मेरे लिए हो पर मेरी जिंदगी का हर एक पल सिर्फ तुम्हारे लिए है।

View: 80

Press ESC to close