Best Love Shayari for Girlfriend

  • 2022-04-06 19:53:29

जीने के लिए नहीं चाहा है तुम्हें,
तुम्हें चाहने के लिए जीते अब हम।

कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती,
दिल मैं चाहत हो तो चेहरे यू ही निखर आते है। ❤️️

सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें,
हम ने चाहा उसे गम ना मिलें,
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर,
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें।

मौत ने आँखें मिलाई थी कई बार मुझसे
पर तेरा दीवाना किसी और पे मरता कैसे!!

जिसको याद करने से होठों पे मुस्कराहट आ जाये…
ऐसा एक खूबसूरत ख़याल हो तुम…

कोई दिल की ख़ुशी के लिए,
तो कोई दिल्लगी के लिए..
हर कोई प्यार ढूंढता है यहाँ,
अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए…

दर्द तो सभी को होता है,
बस हमदर्द नसीब वालों को मिलते हैं। ❤️️

तड़प रहे हैं हम तेरे एक अल्फाज के लिए
अपनी खामोशी तोड़ दे हमे जिंदा रखने के लिए

View: 115

Press ESC to close