हिंदी में याद शायरी
शिकायत उन्हें कि हम याद नहीं करते,
भूलें ही कहां थे उन्हें जो याद करते।
उन्हे ये जिद थी कि हम बुलाते
हमें ये उम्मीद वो पुकारे।
एक तमना थी जो अब हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के..
तुम को सोचते रहना मेरी आदत बन गई।
इश्क तो तुमसे ही था,
सदियों तलक तुमसे ही रहेगा,
फर्क बस इतना है,
पहले तेरी बातों में खोये रहते थे,
अब तेरी यादों में डूबे रहते है।
हम कहीं लिखना भूल न जाएँ,
तुम यूँ ही दिल को दुखाती रहा करो।
जो मै वक़्त बन जाऊं, तुम बन जाना लम्हा,
मै तुझ में गुज़र जाऊं, तू मुझ में गुज़र जाना ।
मुझे पतझड़ की कहानियाँ सुना के उदास न कर ऐ जिंदगी,
नए मौसम का पता बता, जो गुजर गया, वो गुजर गया।