NEET MDS 2022 Update

  • 2022-03-02 17:49:12

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से नीट एमडीएस परीक्षा 2022 (NEET MDS) के लिए संशोधित परीक्षा तिथियां जारी कर दी गई हैं। पहले मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी पाठ्यक्रम में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षा छह मार्च को आयोजित होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। अब एनबीईएमएस द्वारा नीट-एमडीएस 2022 परीक्षा दो मई, 2022 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

नीट एमडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया भी 21 मार्च को फिर से शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को 30 मार्च, 2022 को रात 11:55 बजे तक आवेदन करने की अनुमति होगी। इस समय-सीमा में आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 01 अप्रैल से 04 अप्रैल के बीच खोली जाएगी। नीट एमडीएस प्रवेश परीक्षा के प्रवेश- पत्र 24 अप्रैल, 2022 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर संशोधित कार्यक्रम की अधिसूचना देख सकते हैं। 

 

इंटर्नशिप पूरा करने की समय-सीमा बढ़ाई गई थी


केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की ओर से पहले नीट एमडीएस 2022 के लिए उम्मीदवारों के जरूरी पात्रता पूरी के उद्देश्य से इंटर्नशिप पूरा करने की समय-सीमा को 31 जुलाई, 2022 तक बढ़ाने की घोषणा की थी। क्योंकि, पहले यह समय-सीमा 31 मार्च को खत्म हो रही थी और कोरोना महामारी के कारण कई एमडीएस उम्मीदवारों की इंटर्नशिप देरी से शुरू हुई थी। एनबीई ने स्पष्ट किया है कि जिन उम्मीदवारों ने चार जनवरी से 24 जनवरी के दौरान नीट एमडीएस 2022 के लिए आवेदन जमा किया है और सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दिया है, उन्हें उपरोक्त एडिट विंडो के दौरान अपने आवेदनों को एडिट करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


NEET-MDS 2022 ऐसे समझें कब-क्या होगा?


ऑनलाइन आवेदन विंडो री-ओपन

21 मार्च को दोपहर तीन बजे से 30 मार्च को रात 11:55 बजे तक

एप्लीकेशन एडिट विंडो

01 अप्रैल से 04 अप्रैल तक (केवल 21 से 30 मार्च के बीच आवेदन करने वालों के लिए)

फोटो एडिट विंडो

11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक (केवल 21 से 30 मार्च के बीच आवेदन करने वालों के लिए)

प्रवेश- पत्र जारी होने की तारीख

25 अप्रैल, 2022

नीट एमडीएस परीक्षा की तिथि 

02 मई, 2022


कैंडिडेट केयर सपोर्ट से करें संपर्क


किसी भी समस्या या शंका समाधान के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस कैंडिडेट केयर सपोर्ट से 022-61087595 या ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं या फिर एनबीईएमएस के संचार वेब पोर्टल exam.natboard.edu.in/communication.php पर संपर्क कर सकते हैं।



View: 14877

Press ESC to close