Latest Miss You Shayari in Hindi
बारिश की आवारगी ने हर रुत ही बदल डाली,
जिन्हें मुश्किल से भूले थे वो फिर याद आने लगे।
Baarish ki aawargi ne har rut hi badal daali,
jinhe mushkil se bhoole the wo phir yaad aane lage.
रूह में जल उठे बुझती हुई यादों के दिए,
किस कदर दीवाने थे हम आपको पाने के लिए।
Rooh mein jal uthe bujhti hui yaadon ke diye,
kis kadar deewaane the ham aapko paane ke liye.
जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है,
तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है। ??
Jab bhi koi had se jyada yaad aata hai,
tab bachche ki tarah rone ka mann karata hai.
हिंदी में यादें शायरी
यादों के काफिले जो सरसराये दिल में जज्बात गुनगुनाने लगे,
तुझसे रूबरू होने की चाहत में उम्मीदों के चिराग जलने लगे।
इंतजार तो अब किसी का भी नहीं है,
फिर भी ना जाने क्यूँ पलट के देखने की आदत नहीं जाती।
तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते। ??
वक़्त गुजरेगा हम बिखर जायेंगे, ?
कौन जाने हम किधर जायेंगे, ?
हम ?आपका साया है याद रखना,
जहाँ तनहाई मिली वहाँ हम नज़र आयेंगे। ?